I-PAC पर ED की रेड, कोयला तस्करी और हवाला लिंक का दावा, CM ममता पर आरोप

ED ने कोलकाता में I-PAC और प्रतीक जैन के ठिकानों पर कोयला तस्करी से जुड़े हवाला लेनदेन की जांच में छापेमारी की।

Update: 2026-01-08 13:45 GMT

कोलकाता पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। विस चुनावों की दहलीज पर खड़े बंगाल में ईडी ने कार्रवाई की है। कोलकाता के राजनीतिक रणनीति फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की है। इस ार्रवाई को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। ईडी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन की जांच के तहत की गई है। वहीं, प्रतीक जैन के घर पर पड़ी रेड की जानकारी ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंची। इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया।

ईडी ने बयान कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि कोयला तस्करी से अर्जित अवैध धन को हवाला ऑपरेटरों के जरिये कई स्तरों पर घुमाया गया। इसके बाद बड़ी रकम I-PAC तक पहुंचाई गई। एजेंसी का दावा है कि इस अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा शाकंभरी ग्रुप ऑफ कंपनीज को भी बेचा गया था।

ईडी ने डिजिटल सबूत कलेक्ट किए

गुरुवार को ईडी ने कोलकाता स्थित I-PAC के कार्यालय और प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी कर दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जुटाए। एजेंसी का कहना है कि कई व्यक्तियों के बयान और पुख्ता सबूत इस हवाला नेटवर्क की पुष्टि करते हैं। 8 जनवरी को पीएमएलए के तहत हुई कार्रवाई में उन लोगों की पहचान हुई है, जो कोयला तस्करी के धन और उसके हवाला हस्तांतरण से जुड़े हैं।

ममता बनर्जी का विरोध

छापेमारी की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंचीं। उन्होंने इस कार्रवाई को गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चुनावी रणनीति जानने के लिए दबाव बना रही हैं। सीएम ने कहा कि ईडी से छापेमारी करवाकर बीजेपी तृणमूल की चुनावी रणनीति को चोरी किया।

ममता बनर्जी के ऑफिस पहुंचने पर गहराया विवाद

ममता बनर्जी के हाथ में एक ग्रीन फाइल देखे जाने और I-PAC के साल्ट लेक कार्यालय पहुंचने के बाद विवाद और गहरा गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों द्वारा कुछ फाइलें ले जाने पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या इनमें ईडी जांच से जुड़े अहम दस्तावेज थे। ईडी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव सलाहकार प्रतीक जैन के घर पर रेड के दौरान एक लैपटॉप, फोन और कई अहम डॉक्यूमेंट अपने साथ ले गई हैं। ईडी इस मामले में कोर्ट गई है।

रणनीति चुराने का आरोप और विपक्ष का पलटवार

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ईडी की फॉरेंसिक टीम ने I-PAC के कंप्यूटर से डेटा ट्रांसफर किया और वित्तीय के साथ-साथ राजनीतिक दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए। उनका कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ भ्रष्टाचार जांच नहीं, बल्कि TMC की गोपनीय चुनावी रणनीति हासिल करने की कोशिश है। आईपेक ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कथित तौर पर जबरन घुसने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में ED अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की मौजूदगी को ईडी के काम में हस्तक्षेप करार दिया और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि I-PAC पहले प्रशांत किशोर से जुड़ी रही है और वर्तमान में प्रतीक जैन इसके प्रमुख हैं। IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र प्रतीक जैन TMC की चुनावी रणनीति में अहम भूमिका निभाते रहे हैं और 2019, 2021 सहित कई चुनावों में पार्टी की रणनीति, नारे और उम्मीदवार चयन में योगदान दे चुके हैं।

Tags:    

Similar News