निकाय चुनाव में शशि थरूर के गढ़ में लहराया भगवा, BJP के लिए क्या बोले कांग्रेस सांसद
केरल निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंधामारी करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है। इसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
तिरुवनंतपुरमः केरल राज्य में आयोजित हुए निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। बीजेपी ने जहां भगवा लहराया है वह क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर का है। यह चुनाव जीत चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही ताजा अपडेट के अनुसार तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में आए नतीजों के अनुसार बीजेपी समर्थित एनडीए ने 50 सीटों पर कब्जा जमाया है।
इस चौंकाने वाली जीत ने केरल की राजनीति में नया अध्याय शुरू कर दिया है। इस जीत से पीएम मोदी और भाजपा भी खुश है। वहीं, लगातार 45 साल बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का दौर खत्म हो गया।
पीएम मोदी ने जताया अभार
पीएम मोदी ने केरल के निकाय चुनाव पर खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़ बताया। एक्स पर उन्होंने लिखा कि केरल के उन सभी लोगों को मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दिया। केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से ऊब चुकी है। उन्हें भरोसा है कि सुशासन देने और सभी के लिए अवसरों से भरा विकसित केरल बनाने का काम केवल एनडीए ही कर सकता है।'
उन्होंने आगे कहा कि धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है।' उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब यह मानने लगी है कि केरल की विकास आकांक्षाओं को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है।
शशि थरूर ने बीजेपी को दी बधाई
केरल स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों पर शशि थरूर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने लिखा 'मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करना चाहता हूं। और नगर निगम में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। यह मजबूत प्रदर्शन राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है।
शशि थरूर का गढ़ है तिरुवनंतपुरम
तिरुवनंतपुरम को कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का गढ़ माना जाता है। वहां कांग्रेस की हार एक नए पॉलिटिकल इक्वेशन की ओर इशारा करती है। बीजेपी लंबे समय से साउथ इंडिया पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही थी। निकाय चुनाव की इस जीत ने पार्टी को उस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।
थरूर के बयान क्या कर हैं इशारा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का इस तरह से बीजेपी की जीत पर बधाई दी है। इसके पहले से ही उनके सुर कुछ बदले से नजर आ रहे थे। जहां कांग्रेस की आलाकमान की बैठकों से दूरी बनाना रहा हो या फिर बीजेपी से नजदीकी बनाने के साथ ही उनके गढ़ में जीत पर बधाई देना हो। इस एक्शन से लग रहा है कि उनके मन में कुछ तो चल रहा है।
हाल ही में उन्होंने कोलकाता के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक छोड़ दी। तो इससे पहले थरूर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई उस बैठक में से भी नदारद रहे, जहां पार्टी की शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा होनी थी।