कश्मीर के रेल इतिहास में पहली बार अनाज से लदी मालगाड़ी पहुंची
कश्मीर में पहली बार 1,384 टन चावल से भरी एफसीआई मालगाड़ी पहुंची। अनंतनाग टर्मिनल के जरिए घाटी राष्ट्रीय माल रेल नेटवर्क से जुड़ी।
श्रीनगर की वादियों में रविवार को सिर्फ ठंड नहीं थी बल्कि इतिहास भी रचा गया । पहली बार खाद्यान्न से भरी मालगाड़ी कश्मीर पहुंची और इसके साथ ही घाटी औपचारिक रूप से राष्ट्रीय माल रेल नेटवर्क से जुड़ गई. यह पल सिर्फ रेलवे के लिए नहीं, बल्कि पूरे कश्मीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पर पहुंची पहली मालगाड़ी
भारतीय खाद्य निगम (FCI) की यह पहली मालगाड़ी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग माल टर्मिनल पर पहुंची. ट्रेन में करीब 1,384 टन चावल लदा हुआ था जिसे देश के बाहर स्थित अजीतवाल रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था । रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह मालगाड़ी 21 बीसीएन वैगनों के साथ रविवार को सफलतापूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंची. यह कश्मीर के लिए माल ढुलाई के क्षेत्र में एक नई शुरुआत मानी जा रही है।
उपराज्यपाल ने दी रेलवे को बधाई
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय रेलवे को बधाई दी उन्होंने कहा - यह निस्संदेह एक यादगार अवसर है कश्मीर को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने का सपना आज साकार हुआ है।
दूरदराज़ इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा
उत्तरी रेलवे के जम्मू डिवीजन के अनुसार रेल मार्ग से खाद्यान्न पहुंचने से खासकर दूरस्थ और दुर्गम इलाकों में आपूर्ति आसान होगी. अब अनाज की ढुलाई मौसम या सड़क हालात पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहेगी ।रेल आधारित परिवहन से परिवहन लागत में कमी आएगी बफर स्टॉक की आवाजाही ज्यादा भरोसेमंद होगी और सप्लाई चेन तेज और किफायती बनेगी.