जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन त्राशी-1 जारी, जैश के 3 आतंकी छिपे रहने की सूचना

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी-1 दूसरे दिन भी जारी है, यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।

Update: 2026-01-19 08:47 GMT

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के जंगलों में सेना ने ऑपरेशन त्राशी-1 को दूसरे दिन भी जारी रखा है। रविवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, लेकिन घनी हरियाली ,विजिबिलिटी और मूवमेंट भी कम होने की वजह से रात में इसे रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से तलाशी शुरू कर दी गई है।

रविवार 18 जनवरी को सेना और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सोनार गांव के पास चतरू बेल्ट में रविवार को हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया था। जिसमें 8 जवान घायल हो गए थे। सोनार इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। जिसमें ड्रोन और स्निफर कुत्तों की मदद से सेना और पुलिस, अर्धसैनिक बलों की टीमें आतंकियों की तलाश कर रही है। साथ ही डोडा, किश्तवाड़ और कठुआ को जोड़ने वाले जंगल के रास्तों को घेरकर आतंकियों के भागने की संभावना को नाकाम किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकवादी जंगलों में छिपे हैं। वाइट नाइट कॉर्प्स के जवान इस अभियान में लगे हुए हैं और गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा और तेज कर दी गई है ताकि गणतंत्र दिवस सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।

 इस साल जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ तीसरी मुठभेड़ है। जनवरी की शुरुआत में कठुआ जिले के बिलावर इलाके और पिछले साल दिसंबर में उधमपुर जिले के जंगलों में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़पें हो चुकी हैं।  

Tags:    

Similar News