बांग्लादेशी हिंदू युवक की मौत पर दिल्ली में विरोध, VHP का बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंसा के दौरान बांग्लादेशी हिंदू युवक की मौत मामले में विश्व हिंदू परिषद की बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला है। मंगलवार के दिन लोगों ने दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग को घेरा।

Update: 2025-12-23 11:00 GMT

नई दिल्लीः भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में वर्तमान में हिंसा का दौर जारी है। वहां हसीना विरोधी नेता की हत्या किए जाने के बाद से लोग हिंसक होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक बांग्लादेशी हिंदू युवक की पीट पीटकर हत्या करने के बाद आग के हवाले कर दिया। इस घटना का प्रभाव अब देश में देखने को मिल रहा है।

घटना के विरोध में मंगलवार के दिन विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। वीएचपी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है।

हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा

बता दें कि बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक बांग्लादेशी हिंदू युवक दीप चंद्र दास की हत्या कर दी गई। इसके बाद भीड़ ने उसके शव को जला दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।

हिंसा का भारत-नेपाल में हुआ विरोध

इस घटना को लेकर भारत में आक्रोश देखा जा रहा है। कई हिंदू संगठनों ने इस घटना का विरोध किया है। नेपाल में भी इस घटना के खिलाफ विरोध हुआ था। वहीं, दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश के उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बांग्लादेश में मारे गए हिंदू और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा

वीएचपी के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने बांग्लादेश उच्चायुक्त के बाहर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। हालांकि पुलिस का सख्त पहरा भी प्रदर्शनकारियों को रोक नहीं पाया। प्रदर्शनकारियों ने दो लेयर की सिक्योरिटी बैरियर तोड़ते हुए प्रदर्शन किया।

भारतीय हाई कमीशन को बुलाया

दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाई कमीश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया है। बता दें कि यह एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया है। इस प्रदर्शन से पहले ही बांग्लादेश ने नई दिल्ली में अपने मिशन पर हमले को लेकर चिंता जताई थी।

Tags:    

Similar News