MP में निकाय चुनावों की आहट तेज: महापौर-अध्यक्षों और पार्षदों के लिए चुनाव चिन्ह जारी

Update: 2025-12-08 04:57 GMT

प्रदेश सरकार ने हाल ही में नगर पालिका एवं नगर पंचायत परिषद अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की आहट शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के परिषद अध्यक्ष और पार्षदों के लिए प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया है। इसमें महापौर एवं अध्यक्षों के लिए 37 और पार्षदों के लिए 31 चुनाव चिन्ह शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, प्रतीक चिन्ह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित प्रतीक चिन्हों के अतिरिक्त तय किए गए हैं। अधिसूचना के साथ ही प्रतीक चिन्हों की सूची जारी कर दी गई है।

महापौर और अध्यक्षों के चुनाव चिन्ह

नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूब लाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीट, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी-टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकरी, हार, अंगूठी, बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफकेस, गैस स्टोव, दरवाजा, बुश, बत्रा, वायलिन, बेलन।

पार्षदों के चुनाव चिन्ह

केक, कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीज़ल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैंची, बाल्टी, कमीज, फावड़ा, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव, प्रेस।

डेढ़ साल बाद होंगे चुनाव

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना मई 2022 में जारी हुई थी, जिसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में मतगणना एवं चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। निकायों के 5 वर्ष के कार्यकाल की अवधि पूरी होने में अभी करीब डेढ़ वर्ष का समय शेष है। इससे पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Similar News