खजुराहो में दो दिन डॉ. मोहन सरकार: विभागीय समीक्षा से लेकर मंत्रि-परिषद बैठक तक बड़े फैसलों का दौर

Update: 2025-12-08 04:31 GMT

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित पूरा मंत्रिमंडल 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में रहेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभागवार बैठक लेकर योजनाओं और कामों की समीक्षा करेंगे, जबकि मंगलवार को यहीं पर मंत्रि-परिषद की बैठक होगी। बैठक में चीतों के नौरादेही में स्थानांतरण को लेकर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा। मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की बैठकें लेंगे। इस दौरान निवेश प्रोत्साहन के लिए गठित मंत्रि-परिषद की भी बैठक होगी। इसमें सागर के मसवासी ग्रांट में 1500 एकड़ भूमि पर निवेश के लिए उद्योगों को प्रोत्साहन दिए जाने पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 8 दिसंबर को खजुराहो के आदिवर्त संग्रहालय में 5 करोड़ की लागत से बनाए गए गुरुकुल को लोकार्पित करेंगे।

दो दिन में यह गतिविधियां होंगी

» खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।

» महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण।

» पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं स्नेह फॉल का भ्रमण।

» 27,055 लाख रुपये के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन।

» 24,010 लाख रुपये के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण।

» राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी।

» लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरण और हितलाभ वितरण।

पन्ना टाइगर रिजर्व जाएंगे मंत्री

मुख्यमंत्री 9 दिसंबर की सुबह सभी मंत्रियों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व जाएंगे। खजुराहो में बैठक और मंत्रि-परिषद के बाद मंत्रीगण सहित मुख्यमंत्री एवं अधिकारी खजुराहो में लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। इसके अलावा खजुराहो के मंदिरों का भी भ्रमण करेंगे।

Similar News