Bhopal Metro: 6.22 किमी रूट पर दिन-रात काम, 13 दिसंबर को लोकार्पण संभव

Update: 2025-12-08 05:10 GMT

सुभाष नगर से एम्स अस्पताल तक भोपाल मेट्रो के 6.22 किमी लंबे रूट को आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा टीम से हरी झंडी मिल जाने के बाद इसके लोकार्पण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेशनों पर अधूरे पड़े कामों को अगले एक-दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए यहां दिन-रात काम जारी है, ताकि 13 दिसंबर को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोकार्पण किया जा सके।

हर स्टेशन से 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो

सुभाष फाटक से मेट्रो तक कुल 6.22 किमी के प्राथमिक मार्ग पर मेट्रो दोनों ओर से एक साथ चलाई जाएगी। वर्तमान समय-सारणी के अनुसार, 30 मिनट में एक फेरा चलाने की योजना है, अर्थात दोनों ओर से कुल 8 में से किसी भी स्टेशन पर हर 30 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी।

स्टेशन सुविधाएं तैयार

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की दूरी तय करने में मेट्रो को 2 से 5 मिनट का समय लगेगा। हालांकि, एम्स से करोंद तक कुल 16 किमी का मार्ग पूरा होने के बाद मेट्रो संचालन का समय घटाकर 10 मिनट किया जाएगा। वर्तमान में स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लग चुके हैं।

Similar News