ग्वालियर में ब्रेक पर वाहन चालकों का कंट्रोल नहीं, संकट में राहगीरों की जान

Update: 2025-12-08 04:54 GMT

हर दूसरे दिन टक्कर, 5% चालक ही मानते हैं यातायात नियम

शहर में कार चालकों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो हर दूसरे दिन कार चालकों की तेज गति से लोग शिकार बन रहे हैं। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि लापरवाही, जल्दबाजी और तेज गति के कारण चालकों का ब्रेक पर नियंत्रण हट जाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि कार चालकों की गति का कहर बाजारों, चौराहों और गलियों तक में है, जबकि गति को मापने के लिए पूरे शहर में कैमरे लगे हुए हैं। कार चालकों पर चालान भी हो रहे हैं, लेकिन सुधार फिर भी नहीं हो रहा। एक पखवाड़े में दर्जनभर से ज्यादा कार चालकों ने लोगों को टक्कर मारकर घायल किया है।

यातायात नियमों की बात करें तो पाँच प्रतिशत चालक भी उनका पालन नहीं करते। कोई सिगरेट पीते हुए तो कोई मोबाइल पर बात करते हुए कार चलाते आसानी से शहर की सड़कों पर देखे जा सकते हैं। नशे के कारण भी कई बार सड़कों पर गति का कहर बरपा है। ताजा उदाहरण अभी हाल ही में सिरोल थाना क्षेत्र में मालवा महाविद्यालय के पास पाँच युवकों की कार का ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसने से असमय मौत होना है। पुलिस की सख्ती का असर शहर में बेअसर दिख रहा है। सड़क पर चलते समय लोगों की जान संकट में है।

मासूम को कार चालक ने कुचला

28 नवंबर को ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित सेवानगर अमरकंटक इनक्लेव निवासी पूनम छारी के चार वर्षीय नाती कियान को कार क्रमांक एमपी 07 ZU 5439 के चालक ने गाड़ी को बैक करते समय रौंद दिया था। मासूम के ऊपर से कार निकलने पर उसके पैर, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं। मासूम अभी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।

पिछले 15 दिनों में सड़क पर डर का ग्राफ

बैक करते समय वाहन चालकों का नियंत्रण नहीं, संकट में राहगीरों की जान

02 नवंबर: भूपेन्द्र सिंह बघेल, निवासी सैनिक कॉलोनी पिटी पार्क, को कार क्रमांक एमपी 09 WN 1554 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

03 नवंबर: देवाशीष जरारिया, निवासी मेला मैदान के पीछे, न्यू त्रिमूर्ति नगर में कार चालक ने कार से टक्कर मार दी।

07 नवंबर: संतोष कुमार वर्मा, निवासी तानसेन नगर, को सिटी सेंटर में कार क्रमांक एमपी 07 CG 6734 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

अनियंत्रित होकर पलट रही हैं कारें

एजी ऑफिस पुल से गुजर रहे एक कार चालक की गति इतनी अधिक थी कि कार अनियंत्रित होकर रैलिंग को तोड़ते हुए आधी लटक गई थी। वहीं नए ओवरब्रिज पर चालक ने कार को खंभे में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। होटल रमाया के पास भी एक कार चालाक का गति पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे उसने ऑटो को टक्कर मारी और बाद में कार भी पलट गई।

ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब शहर की सड़कों पर आए दिन कारें कभी डिवाइडर से तो कभी रोटरी से टकराकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं। 6 मई 2024 को नगर निगम अधिकारी के बेटे वारिद और उसके दोस्त ऋषभ की कार वीनस बैंक्वेट मैरिज गार्डन में टकराने से मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल हो गए थे।

दुर्घटनाएं-एक नज़र में

29 नवंबर: उपेन्द्र सिंह परिहार, निवासी भोले की चक्की, लक्ष्मण तलैया, की मोटरसाइकिल में कार क्रमांक एमपी 07 ZL 2934 के चालक ने टक्कर मारी।

30 नवंबर: कुनाल घनघोरिया, निवासी भीमनगर थाटीपुर, को छह नंबर चौराहा मुरार में कार क्रमांक एमपी 07 ZK 7526 के चालक ने टक्कर मारी।

30 नवंबर: मुकेश प्रजापति, निवासी सरदार कॉलोनी, को कार क्रमांक एमपी 07 ZH 6634 ने गंगामालनपुर के पास टक्कर मारी।

30 नवंबर: नीरज जाटव, निवासी न्यू रचना नगर भिंड रोड, को जीवन रक्षक चिकित्सालय के पास कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

02 दिसंबर: आरती शर्मा, निवासी विनय नगर सेक्टर 3, की एक्टिवा में कार क्रमांक एमपी 07 CE 2183 ने टक्कर मारी।

04 दिसंबर: विशाल तोमर, निवासी बारह बीघा सिकंदर कम्पू, को एमपी 07 BA 1595 के चालक ने गिरवाई में टक्कर मारी।

Similar News