भोपाल में समान्य होता जा रहा है इंडिगो का फ्लाइट ऑपरेशन
भोपाल एयरपोर्ट से कुल 18 फ्लाइट ऑपरेट हुई हैं, जिनमें शामिल एयर इंडिया की 4 फ्लाइट और इंडिगो की 15 फ्लाइट शामिल हैं
भोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन लगभग सामान्य हो गए हैं, फ्लाइट मूवमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कैंसलेशन में काफी कमी आई है। पुणे, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गोवा के मुख्य रूट, जो कल प्रभावित हुए थे, आज सामान्य रूप से चले। आज तक, भोपाल एयरपोर्ट से कुल 18 फ्लाइट (36 मूवमेंट) ऑपरेट हुई हैं, जिनमें शामिल एयर इंडिया: 4 फ्लाइट (8 मूवमेंट) और इंडिगो: 15 फ्लाइट (18 मूवमेंट) शामिल है
इंडिगो के 3 यात्री कैंसलेशन
भोपाल एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताय़ा कि यात्री ट्रैफिक में भी काफी सुधार हुआ है, आज तक एयरपोर्ट से 4230 से ज़्यादा यात्रियों ने यात्रा की है। उम्मीद है कि आज रात तक फ्लाइट और यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि ऑपरेशन सामान्य हो रहे हैं। निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन स्थिति पर करीब से नज़र रख रहा है और यात्रियों की मदद करने और सुचारू और कुशल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन के साथ लगातार संपर्क में है।
एयरफेयर पर ब्रेक: बाकी एयरलाइंस को भी चेतावनी
इस संकट के बीच अन्य एयरलाइंस किराये बढ़ा दें, इसकी आशंका जताई जा रही थी। सरकार ने साफ आदेश जारी किया कि 500 किमी तक का किराया 7,500 से ज्यादा नहीं ले सकते । 500–1000 किमी तक 12,000 की सीमा और अधिकतम किराया कैप 18,००० है हालांकि बिजनेस क्लास को इससे छूट दी गई है।
इंडिगो का क्राइसिस मैनेजमेंट मोड
इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने स्थिति पर नजर रखने के लिए एक विशेष क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बना दिया है। इसमें चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, ग्रेग सारेत्स्की, माइक व्हिटेकर, अमिताभ कांत और CEO पीटर एल्बर्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि फिलहाल प्राथमिकता रिफंड और ऑपरेशन स्थिर करना है।