जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में लगे 'बाबरी जिंदा के नारे', पुलिस बल तैनात

Update: 2024-01-23 09:57 GMT

नईदिल्ली।  दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’ जैसे नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद एतहियात के तौर पर सोमवार को यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

वहीं इस मामले को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने कहा कि विरोध के कारण शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं हुई है. स्थिति नियंत्रण में है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी बताया, ''सिर्फ दो से तीन छात्र ही नारेबाजी कर रहे थे. कक्षाएं और परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहीं। " 

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि लुबाबिब बशीर के नेतृत्व में फ्रेटरनिटी मूवमेंट नामक एक समूह द्वारा कुछ विरोध प्रदर्शन के बारे में सोमवार को जानकारी प्राप्त हुई थी। उसी को देखते हुए एहतियातन फोर्स की तैनाती की गई है।डीसीपी के अनुसार कैंपस के बाहर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया। स्थानीय पुलिस परिसर के अंदर नहीं गयी। सोशल में मीडिया में चलने वाला वीडियो कैंपस के अंदर का हैं।

Tags:    

Similar News