PM मोदी से मुलाकात करते ही माइक्रोसॉफ्ट CEO की बड़ी घोषणा, भारत में AI के लिए निवेश करेंगे 1.5 लाख करोड़

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान देश में 17.5 अरब अमेरिकी डॉलर इंवेस्टमेंट की घोषणा की।

Update: 2025-12-09 14:30 GMT

नई दिल्लीः पीएम मोदी देश के विकास को रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान भारत में ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए बड़े निवेशक और बिजनेसमैन इंवेस्ट करने में रुचि दिखा रहे हैं। ताजा मामला तब सामने आया जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब अमेरिकी डॉलर (1.5 लाख करोड़) का निवेश करेगी।

सत्या नडेला ने भारत देश में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम के साथ बैठक में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई मुद्दों पर बात की है।

पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नडेला ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि भारत के एआई अवसर पर प्रेरणादायक बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। नडेला ने इंवेस्टमेंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि देश की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है। आपको बता दें कि यह एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नडेला ने जानकारी दी कि इस निवेश के चलते भारत एआई-प्रधान भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद मिल सके।

कंपनी के अनुसार, यह इन्वेस्टमेंट भारत की उस बड़ी पहल के साथ है जिसके तहत हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, गवर्नेंस, शिक्षा और फाइनेंशियल सर्विसेज़ सहित अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जा रहा है। वहीं, नडेला की इस घोषणा से यह पता चलता है कि माइक्रोसॉफ्ट भी ग्लोबल लेवल पर AI के इस्तेमाल में दिलचस्पी रखता है।

Tags:    

Similar News