SwadeshSwadesh

विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया समर्पण

Update: 2019-08-23 08:29 GMT

नई दिल्ली। बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में समर्पण कर दिया है। आज सुबह से इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि वे किस कोर्ट में समर्पण करेंगे, पटियाला कोर्ट या साकेत कोर्ट में लेकिन दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने बिना किसी तामझाम के गुपचुप तरीके से साकेत कोर्ट पहुंचकर समर्पण किया।

इससे पहले 16 अगस्त को अनंत सिंह के घर से एके 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। उसके बाद उनके खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था। यूएपीए में संशोधन के बाद अनंत सिंह के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया है।

17 अगस्त से अनंत सिंह फरार चल रहे थे। उन्होंने इस संबंध में वीडियो जारी कर कहा था कि वह पुलिस के सामने समर्पण नहीं करेंगे बल्कि कोर्ट में समर्पण करेंगे। अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी किए थे। पहले के वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर हथियार रखकर प्लांट किया गया और उन्हें फंसाने की साजिश रची गई। 

Tags:    

Similar News