नईदिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उस समय हलचल बढ़ गई जब आपातकाल की घोषणा हुई। पूरे एयरपोर्ट को तुरंत खाली करा दिया गया। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया की दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने जैसे ही उड़ान भरी वह एक चिड़िया से टकरा गई। जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है। जिसके चलते पूरे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। जिससे किसी भी हालात से निपटा जा सके।विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।