SwadeshSwadesh

शहला के खिलाफ शिकायत दर्ज, कश्मीर को लेकर किए थे विवादित ट्वीट

Update: 2019-08-19 09:25 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने जेएनयू छात्रा और पूर्व छात्र संघ लीडर शहला राशिद कश्मीर पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद आपराधिक शिकायत की है। याचिकाकर्ता ने छात्र नेता की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की है। वहीं सेना ने शहला के आरोपों को खारिज करते हुए इसे तथ्यहीन करार दे दिया है। आपको बताते जाए कि कश्मीर में हालात बेहद खराब होने का दावा करते हुए शहला ने रविवार को कई ट्वीट किए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, जेएनयू छात्रा और पूर्व छात्र संघ लीडर शहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने झूठ फैलाने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक शिकायत की है। याचिकाकर्ता ने छात्र नेता की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की है। शहला राशिद खुद भी कश्मीरी हैं और मूल रूप से श्रीनगर की रहनेवाली हैं। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही वह लगातार ट्विटर पर सरकार के खिलाफ बयान दे रही हैं। रविवार को शहला ने एक के बाद एक कई फेक ट्वीट कर दावा किया कि कश्मीर में हालात चिंताजनक है। सेना और पुलिस के लोग आम नागरिकों के घर में घुस रहे हैं और उन्हें सताया जा रहा है। उन्होंने शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा कुछ लोगों को जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया था।

Similar News