अतीक अहमद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, उप्र जेल में ट्रांसफर का किया विरोध
उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई हो रही
नईदिल्ली। यूपी के बाहुबली अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। इसलिए सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में यूपी लाया जाए।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई हो रही है। अतीक अहमद के करीबियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है।