SwadeshSwadesh

मल्लगढ़ा आरओबी बनकर तैयार, अगले साल तीन और की मिलेगी सौगात

चारों आरओबी बनने से शहवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

Update: 2020-09-08 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। महानगर के स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होने के बाद शहर में विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। शहर में यातायात की सुविधा बेहतर बनाने के लिए महानगर में अलग-अलग स्थानों पर चार रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इनमें मल्लगढ़ा के पास बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। अब इस पुल को लोकार्पण का इंतजार है। संभवत: उप-चुनाव से पहले इस रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण होने के साथ ही यातायात की सुविधा भी बहाल हो जाएगी। वहीं शहर के विवेकानंद नीडम, गार्डर वाली पुलिया तथा यादव धर्म कांटे के पास बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है। संभवत: इस वर्ष के अंत तक यह तीनों ब्रिज भी बनकर तैयार हो जाएंगे और अगले वर्ष में शहर वासियों के लिए यह तीनों ओवर ब्रिज से यातायात शुरू हो जाएगा। इन चारों आरओबी को मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

नीडम का आरओबी 75 प्रतिशत पूरा

वर्तमान में विवेकानंद नीडम के पास आरओबी का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। इस विभाग ने अपने हिस्से का 75 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। जबकि इस पुल का काम रेलव की ओर से अभी शुरू नहीं किया गया है। वहीं गार्डर वाली पुलिया आरओबी के लिए सीआरएस की अनुमति का रेलवे अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। जबकि यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम के बीच बन रहे आरओबी पर गार्डर लांच करने के लिए रेलवे ने मंजूरी प्रदान कर दी है। एक माह के अंदर रेलवे के इंजीनियरों ने गार्डर लांच करने का दावा किया है।

1. यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम

लागत-20 करोड़ 73 लाख रुपए

दूरी- लगभग चार किलोमीटर

कनेक्टिविटी- इसके निर्माण से मुरैना की ओर से आने वाला यातायात सीधे ही शताब्दीपुरम होकर भिंड रोड पहुंचेगा।

2. नाका चंद्रबदनी से कलेक्ट्रेट रोड

लागत- 42 करोड़ 8 लाख रुपए

दूरी- लगभग दो किलोमीटर

कनेक्टिविटी- लश्कर से हाइवे जाने पर एजी ऑफिस पुल की बजाय सीधे विवेकानंद नीडम से होकर कलेक्ट्रेट होकर मार्ग मिल जाएगा। ।

3. मल्लगढ़ा से भदरौली

लागत- 23 करोड़ 7 लाख रुपए

दूरी- लगभग तीन किलोमीटर

कनेक्टिविटी- मल्लगढ़ा फाटक से जमाहर, जलालपुर और हजीरा-चार शहर का नाका आदि क्षेत्र से सीधे भिंड रोड का जुड़ाव।

4. तानसेन रोड से गाडर वाली पुलिया

लागत- 35 करोड़ 81 लाख रुपए

दूरी- लगभग एक किलोमीटर

कनक्टिविटी- इससे तानसेन रोड से रेसकोर्स रोड तक व हजीरा, आर पी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, गोले का मंदिर आदि का यातायात परिवर्तित होगा।

Tags:    

Similar News