यूट्यूब ने बंद किया संसद टीवी का चैनल, हैकर्स ने हैक कर तोड़ी कम्युनिटी गाइडलाइन

Update: 2022-02-15 06:45 GMT

नईदिल्ली। गूगल के सोशल वीडियो प्लेटफ्रॉम ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है। यूट्यूब चेबल के पेज को खोलने पर लिखा आ रहा है कि 'यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।' संसद टीवी के संयुक्त सचिव ने एक बयान जारी कर बताया की हैकर्स ने चैनल को हैक करके यूट्यब की गाइड लाइन तोड़ दी।

संसद टीवी के संयुक्त सचिव ने बताया की संसद टीवी के चैनल को 14-15 फरवरी की रात 1 बजे हैकर्स ने हैक कर एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की। इससे पहले इसका नाम बदलकर Ethereum कर दिया गया था।  जिसके कारण यूट्यूब ने चैनल को बैन कर दिया है।  इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है।







Tags:    

Similar News