बांग्लादेश क्रिकेट के डायरेक्टर नजमुल हटाए, खिलाड़ियों के दबाव में BCB का फैसला
खिलाड़ियों के विरोध के बाद BCB ने डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को हटाया। तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहने पर मचा बवाल, BPL भी प्रभावित।
बांग्लादेश क्रिकेट इस वक्त अंदरूनी उथल-पुथल से गुजर रहा है. खिलाड़ियों के खुले विरोध और बहिष्कार की चेतावनी के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को पद से हटा दिया है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब बोर्ड पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा था ।
खिलाड़ियों का अल्टीमेटम बना टर्निंग पॉइंट
क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल इस्लाम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा था कि अगर वे गुरुवार दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा नहीं देते तो खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे. इस चेतावनी ने हालात को और गंभीर बना दिया । CWAB और BCB अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका. आखिरकार बोर्ड को कड़ा फैसला लेना पड़ा ।
तमीम इकबाल पर टिप्पणी से भड़के खिलाड़ी
पूरा विवाद उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें नजमुल इस्लाम ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा था। खिलाड़ियों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान है CWAB का आरोप है कि ऐसे बयान खिलाड़ियों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं बांग्लादेश क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और देश के भीतर अनावश्यक विवाद पैदा करते हैं जब बातचीत से समाधान नहीं निकला, तो CWAB ने एक शहर के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रुख सार्वजनिक कर दिया। संदेश साफ था अब पीछे हटने का सवाल नहीं।
BPL का ओपनिंग मैच भी प्रभावित
विवाद का असर मैदान पर भी दिखा। खिलाड़ियों ने तय समय से कई घंटे पहले तक मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया, जिससे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का ओपनिंग मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो सका। यह मुकाबला नोखली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने लीग की शुरुआत पर ही सवाल खड़े कर दिए।
नजमुल को कारण बताओ नोटिस
BCB ने बाद में बयान जारी कर बताया कि नजमुल इस्लाम के खिलाफ अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है बोर्ड ने कहा कि जवाब के आधार पर नियमों के तहत आगे की कार्रवाई होगी।
BCB ने जताया अफसोस
BCB ने नजमुल के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि “ये टिप्पणियां बोर्ड के आधिकारिक रुख को नहीं दर्शातीं।” बोर्ड ने साफ चेतावनी दी कि खिलाड़ियों का अपमान करने या बांग्लादेश क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यवहार पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विवाद की जड़: IPL और भारत-बांग्लादेश संबंध
दरअसल, यह बयान उस वक्त सामने आया था जब तमीम इकबाल ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में बढ़े तनाव को बातचीत से सुलझाने की बात कही थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए नजमुल ने उन्हें “भारतीय एजेंट” कह दिया और यहीं से विवाद ने तूल पकड़ लिया ।