ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया: जनवरी 2026 से पद संभालने का दावा

डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया। जनवरी 2026 से पद संभालने और तेल सौदे का दावा।

Update: 2026-01-12 13:00 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक (एक्टिंग) राष्ट्रपति बताया है पोस्ट में ट्रम्प की तस्वीर के साथ लिखा है “Acting President of Venezuela” साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि वे जनवरी 2026 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे ।

अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी पेश किया

इस पोस्ट में ट्रम्प ने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी दिखाया है, हालांकि, इस दावे को लेकर अब तक व्हाइट हाउस या अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है । राजनीतिक हलकों में इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन फिलहाल इसे ट्रम्प का व्यक्तिगत बयान माना जा रहा है ।

3 जनवरी की कार्रवाई के बाद बयान

ट्रम्प का यह दावा ऐसे समय सामने आया है, जब 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क लाया गया था ।

वेनेजुएला का प्रशासन अमेरिका चलाएगा - ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा है कि वेनेजुएला का प्रशासन अब अमेरिका की निगरानी में चलेगा. उनका दावा है कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी. जब तक देश में “सुरक्षित और स्थिर सत्ता परिवर्तन” नहीं हो जाता । ट्रम्प का कहना है कि वे यह जोखिम नहीं लेना चाहते कि सत्ता में कोई ऐसा व्यक्ति आए. जो वेनेजुएला के लोगों के हितों की अनदेखी करे ।

तेल सौदे का भी किया दावा

ट्रम्प के अनुसार, अंतरिम सरकार अमेरिका को 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला प्रतिबंधित तेल सौंपेगी, जिसे बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि तेल बिक्री से मिलने वाली राशि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके नियंत्रण में रहेगी, ताकि इसका उपयोग अमेरिका और वेनेजुएला दोनों देशों के हित में किया जा सके । ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट को इस योजना को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News