भारत-जर्मनी रिश्तों को नई रफ्तार: 19 समझौते, अब ट्रांजिट वीजा की झंझट खत्म

Update: 2026-01-14 04:53 GMT

भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों ने कुल 19 अहम समझौतों पर सहमति जताई।

भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम फैसला भी सामने आया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा। अब भारतीय यात्रियों को जर्मनी के हवाई अड्डों पर किसी तीसरे देश की यात्रा के दौरान ट्रांजिट वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। यह फैसला उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें यूरोप या अमेरिका जाते समय जर्मनी में लेओवर के कारण अतिरिक्त वीजा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था।

अब तक भारतीय नागरिकों को जर्मनी या अन्य शेंगेन देशों के एयरपोर्ट से गुजरते समय एयरपोर्ट ट्रांजिट वीजा लेना पड़ता था, भले ही वे एयरपोर्ट से बाहर न जाएं।

नए फैसले के बाद

जर्मनी के हवाई अड्डों से ट्रांजिट यात्रा आसान होगी।

वीजा आवेदन की लंबी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।

यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों की यात्रा अधिक सुगम और किफायती बनेगी।

भारत और जर्मनी के बीच हुए समझौतों में रक्षा औद्योगिक सहयोग, उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान, दूरसंचार तकनीक, व्यापार और निवेश जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। दोनों देशों ने आपसी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और तकनीकी सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जताई है।

Similar News