जीरो सैलरी लेकर 10000 करोड़ की पार्टी के बने अध्यक्ष, नितिन नबीन की कुल प्रॉपर्टी, पद की जिम्मेदारी
BJP के नए अध्यक्ष नितिन नबीन की नेटवर्थ 3 करोड़ से ज्यादा है। हलफनामे में संपत्ति और देनदारी का खुलासा हुआ। इसके साथ उनकी जिम्मेदारी।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। बिहार की राजनीति से निकलकर नितिन नबीन अब बीजेपी के 12वें निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।
करीब 10,000 करोड़ रुपये की पार्टी की कमान संभालने वाले नितिन नबीन को अध्यक्ष पद के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा। इसके बावजूद उनकी व्यक्तिगत संपत्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, नितिन नबीन की कुल नेटवर्थ 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बिहार से दिल्ली तक का सियासी सफर
पटना के बांकीपुर से लगातार पांच बार विधायक रहे नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने 2006 के उपचुनाव से लेकर 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है। महज 12वीं तक शिक्षित नितिन नबीन संगठन के भरोसेमंद चेहरे माने जाते हैं।
3.06 करोड़ की संपत्ति, 56 लाख की देनदारी
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, नितिन नबीन की कुल संपत्ति 3.06 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 56 लाख रुपये की देनदारी दर्ज है। उनके और परिवार के पास कुल नकदी करीब 60 हजार रुपये है, जबकि पति-पत्नी के बैंक खातों में 98 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं।
शेयर बाजार से दूरी, पत्नी का निवेश
नितिन नबीन ने खुद शेयर बाजार में कोई निवेश नहीं किया है, लेकिन उनकी पत्नी ने मिडकैप और मल्टीकैप म्यूचुअल फंड्स में 6 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। बीमा की बात करें तो नितिन नबीन के पास तीन LIC और एक HDFC लाइफ पॉलिसी, जबकि उनकी पत्नी के पास LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस है। इसके अलावा उनकी पत्नी Navira Enterprises नामक कंपनी की डायरेक्टर भी हैं।
कारें, गहने और अन्य संपत्ति
हलफनामे के अनुसार, नितिन नबीन के नाम पर स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टा कार दर्ज हैं। परिवार के पास करीब 11 लाख रुपये मूल्य की सोने-चांदी की ज्वेलरी है। नितिन नबीन के पास करीब 92.71 लाख रुपये की अचल संपत्ति, जबकि पत्नी और बच्चों के पास 68 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति बताई गई है।
खुद के नाम जमीन नहीं, पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति
दिलचस्प बात यह है कि नितिन नबीन के नाम न तो कोई कृषि भूमि है और न ही कोई घर या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी। हालांकि उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की अचल संपत्ति है। इसमें 28 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि और पटना में 1.18 करोड़ रुपये कीमत का आवासीय मकान शामिल है।
अध्यक्ष पद संभालते ही दिया बड़ा संदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में नितिन नबीन ने कहा, 'हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां राजनीति सत्ता नहीं, साधना है। राजनीति भोग नहीं, त्याग है। यह पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।'
नितिन नबीन के पास जिम्मेदारियां
-अध्यक्ष का पद संभालते ही नितिन नबीन की असली परीक्षा शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से असम और पुडुचेरी को छोड़ दें तो बाकी जगह बीजेपी सत्ता में नहीं है। वहीं, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी का संगठन कमजोर है। ऐसे में इन चुनावों में जीत से ज्यादा अहम बात होगी कि बीजेपी कैसा प्रदर्शन करती है। अगर नतीजे बहुत खराब रहे तो सवाल सीधे नितिन नबीन के नेतृत्व पर उठेंगे।
-भाजपा के सीनियर नेताओं के बीच समन्वय बनाये रखते हुए स्वतंत्र नेतृत्व स्थापित करना बड़ी जिम्मेदारी होगी,क्योंकि नितिन नबीन खुद युवा हैं और बीजेपी नेतृत्व उनसे उम्मीद करता है कि वे युवाओं को आगे बढ़ाएं। हालांकि बीजेपी का संगठन अभी भी वरिष्ठ अनुभवी नेताओं और पुराने ढांचे पर टिका है. अगर वे सिर्फ युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाते हैं तो वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी हो सकती है।
-दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं। यहां बीजेपी काफी कमजोर है। तमिलनाडु और केरल में पार्टी का आधार बहुत सीमित है। यहां की क्षेत्रीय और वैचारिक राजनीति बीजेपी के खिलाफ जाती रही है। ऐसे में यहां बीजेपी को स्ट्रॉन्ग करना बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।
-अलग-अलग राज्यों में गुटबाजी और वैचारिक संतुलन को साधते हुए संगठन को एकजुट रखना
-पूर्वोतर से लेकर दक्षिण भारत तक संगठन का संतुलित विस्तार बड़ी चुनौती होगी।