देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को PM ने दिखाई हरी झंडी, जानें इसकी खासियत और किराया

हावड़ा-गुवाहाटी के बीच शुरू हुई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी। 14 घंटे में पूरा होगा सफर।

Update: 2026-01-17 10:27 GMT

नई दिल्लीः देश में यातायात का प्रमुख साधन है। हर दिन इसमें लाखों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर दिन इनोवेशन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश को रेल यात्रा की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह आधुनिक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी और पूर्वी भारत को पूर्वोत्तर से तेज़ और आरामदायक कनेक्टिविटी देगी।

पूरी तरह एयर कंडीशनर यह 16 कोच की ट्रेन एक बार में 823 यात्रियों को ले जाने में सक्षम है। करीब 958 से 968 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन सिर्फ 14 घंटे में तय करेगी। यह वर्तमान में चलने वाली ट्रेनों के मुकाबले 2.5 से 3 घंटे कम है। इसकी डिजाइन ऐसी रखी गई है कि स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है।

यात्रियों की यात्रा होगी आरामदायक

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में अल्ट्रा मॉर्डन सस्पेंशन सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे और पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक बर्थ दिए गए हैं। खास बात यह है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को बंगाली और असमिया जैसे क्षेत्रीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। रेलवे का मानना है कि इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच पर्यटन, व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

400 किमी की मिनिमम दूरी का लेना होगा किराया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 जनवरी को इस ट्रेन के संभावित किरायों की जानकारी दी थी। रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट जारी किए जाएंगे। RAC, प्रतीक्षा सूची या आंशिक कन्फर्म टिकट की कोई व्यवस्था नहीं होगी। न्यूनतम 400 किलोमीटर की दूरी के लिए ही किराया लिया जाएगा।

किराया स्ट्रक्चर के अनुसार, 400 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए एसी-1 में 1520 रुपये, एसी-2 में 1240 रुपये और एसी-3 में 960 रुपये चुकाने होंगे। 400 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है। लागू होने पर GST अलग से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 400 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए, किराए की गणना प्रति किलोमीटर के आधार पर की जाएगी। इसमें एसी 1 के लिए 3.20 रुपये, एसी 2 के लिए 3.10 रुपये और एसी 3 के लिए 2.40 रुपये होंगे।

Tags:    

Similar News