मोदी ने UAE राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर खुद किया स्वागत: बोले- अपने भाई को लेने आया हूं

पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर UAE राष्ट्रपति शेख जायद को एयरपोर्ट पर रिसीव किया। 90 मिनट में मीटिंग, व्यापार और रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी।

Update: 2026-01-19 12:21 GMT

नई दिल्ली। सोमवार शाम साढ़े 4 बजे UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खुद रिसीव किया। मोदी ने X पर पोस्ट में लिखा मैं अपने भाई को लेने एयरपोर्ट आया हूं। शेख जायद लगभग 90 मिनट दिल्ली में रुकेंगे और थोड़ी देर बाद पीएम मोदी के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे भारत से रवाना होंगे ।

मीटिंग में होंगे कई अहम मुद्दे

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और वैश्विक मामलों पर चर्चा हो सकती है साथ ही मिडिल-ईस्ट की संवेदनशील स्थिति पर भी बातचीत हो सकती है। Yमन में UAE और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह दौरा खास अहमियत रखता है।

प्रधानमंत्री और शेख जायद की एयरपोर्ट मुलाकात

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर शेख जायद को गले लगाया और उन्हें अपना भाई बताया दोनों नेता एक ही गाड़ी से मीटिंग के लिए रवाना हुए। MEA ने कहा कि यह दौरा भारत-UAE कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का अवसर देगा ।


भारत-UAE के आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते

UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। भारत का UAE से वित्तीय घाटा है यानी आयात ज्यादा और निर्यात कम। वित्तवर्ष 2022-23 में भारत ने UAE से 4 लाख करोड़ रुपए का इंपोर्ट किया. भारत से UAE को एक्सपोर्ट में शामिल हैं पेट्रोलियम प्रोडक्ट, मेटल, जेम्स & ज्वेलरी, मिनरल्स, फूड आइटम, अनाज, चीनी, फल-सब्जियां, चाय, मांस, सीफूड, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग मशीनरी, कैमिकल्स । भारत और UAE ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित किए। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, BRICS, I2U2 और UFI जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी करीबी सहयोग करते हैं MEA के मुताबिक यह दौरा दोनों देशों के बीच स्थिर, दीर्घकालिक साझेदारी और निवेश, ऊर्जा व रक्षा सहयोग को और मजबूत करने का अवसर देगा ।

Tags:    

Similar News