SwadeshSwadesh

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत को प्रशासन ने फिर दिया झटका

Update: 2020-07-07 00:00 GMT
 पेट्रोल पम्प के बाद रावत की विजयपुर स्थित कॉलेज की भूमि को शासकीय घोषित किया

श्योपुर ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप पर रोक लगाने के बाद सोमवार को कलेक्टर श्योपुर राकेश श्रीवास्तव ने अब रावत के विजयपुर में कॉलेज की जमीन को भी सरकारी घोषित कर दिया है। बताया गया है कि रावत के कॉलेज की जमीन भूदान की जमीन है, जिसे बिना कलेक्टर की अनुमति के रावत के पुत्र की कॉलेज की शिक्षा समिति के नाम कर दिया गया। जिसे निरस्त करते हुए सोमवार को कलेक्टर श्योपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जमीन को सरकारी घोषित कर दिया है।

मालूम हो कि, विजयपुर तहसील क्षेत्र के मोहनपुरा हल्के में सर्वे नंबर 17/2, 17/6, 17/7, 17/10 में लगभग डेढ़ हेक्टेयर जमीन है जो भू-दान की है और तीन लोगों के नाम दर्ज है। लेकिन इस जमीन को बिना कलेक्टर की अनुमति के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विजयपुर के पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने अपने पुत्र अनिरुद्ध रावत की अध्यक्षता में बनी कॉलेज की शिक्षा समिति के नाम करा लिया और इस पर अवैध तरीके से कॉलेज का निर्माण भी करा लिया। जबकि भूदान की जमीन का बिना कलेक्टर की अनुमति के क्रय-विक्रय नहीं हो सकता। यही वजह है कि मामले का संज्ञान लेते हुए श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने इस जमीन को पुन: सरकारी घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News