SwadeshSwadesh

सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन सरकार की प्रतिबद्धता बनी हुई है : प्रधानमंत्री

Update: 2021-06-28 07:55 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में टीकाकरण अभियान के गति पकड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोहराया कि "सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन" सरकार की प्रतिबद्धता बनी हुई है। मोदी ने उन सभी लोगों को बधाई दी है जो भारत के टीकाकरण अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण संबंधी तुलनात्मक आंकड़ों को साझा करते हुए ट्वीट में कहा, "भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है। इस प्रयास में जुटे सभी लोगों को बधाई। हमारी प्रतिबद्धता सभी के लिए सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन है।"

प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये स्वास्थ्य मंत्रालय के ब्रोसर में कहा गया कि भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है क्योंकि यहां लगाई गई कोरोना टीके की कुल संख्या अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली जैसे देशों की तुलना में अधिक है। भारत ने सोमवार को सुबह 8 बजे तक 323.66 मिलियन खुराक दी।भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान, दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है, इसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी को शुरू किया गया था।

Tags:    

Similar News