दिल्ली बॉर्डर खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, बढ़ते कोरोना मामलों से जनता को खतरा

Update: 2020-12-04 12:35 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। किसान आंदोलन की वजह से बंद दिल्ली बॉर्डर खोलने के लिए वकील ओमप्रकाश परिहार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि शाहीन बाग के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन प्रशासन की तरफ से तय जगह पर होना चाहिए। सड़क बाधित नहीं की जा सकती। इसलिए लोगों को तय जगह पर भेजा जाए। कोविड से जुड़े निर्देशों का पालन भी करवाया जाए। याचिका में मांग की गई है कि बॉर्डर से आंदोलनकारी किसानों को तुंरत हटाया जाए। बॉर्डर बन्द होने की वजह से दिल्ली आने जाने लोगों को दिक्कत हो रही है, लोग अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे है। याचिका में कहा गया है कि किसान आंदोलन में जुटी भीड़ कोरोना संक्रमण के जोखिम को बढ़ा रही है जनता को खतरा है।

Tags:    

Similar News