SwadeshSwadesh

पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का आरोप, गृहमंत्री ने 100 करोड़ जमा करने के दिए थे निर्देश

Update: 2021-03-20 14:10 GMT

मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पद से हटाए जाने के बाद आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार के गृहमंत्री पर अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मौत मामले में संदेह के घेरे में आये निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे को गृहमंत्री का संरक्षण प्राप्त था।  

उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा की मंत्री ने सचिन वझे को 100 करोड़ रूपए महीने की उगाही करने के निर्देश दिए थे।  जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिकायत की थी।  परमबीर सिंह के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। इसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।  

पमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखें शिकायती पत्र में कहा की मुंबई पुलिस की क्राइम शाखा के प्रमुख सचिन वझे को गृहमंत्री ने देशमुख ने उन्हें अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान उन्होंने सचिन वझे को प्रति माह बार रेस्त्रां आदि प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रूपए जमा करने के निर्देश दिए थे। 


Tags:    

Similar News