संसद सत्र के दौरान प्रश्न पूछ सकेंगे सांसद, लिखित में मिलेंगे जवाब

Update: 2020-09-03 10:44 GMT

नईदिल्ली। संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल न कराए जाने को लेकर उठे विवाद को देखते हुए सरकार ने बीच की राह निकाली है। जिसके तहत सत्र के दौरान सांसद लिखित में सवाल पूछ सकेंगे, जिसका जवाब में लिखित में ही मिलेगा। आज सुबह संसद सत्र से जुड़ा एक नोटफिकेशन जारी किया गया।  जिसमें कहा गया है कि सांसदों को ये बताया जाता है कि इस बार राज्य सभा में प्रश्नकाल नहीं होगा। ऐसे में सभी सदस्य अपने सवाल पहले दे सकते हैं जिनका लिखित जवाब मिलेगा।

इससे पहले कल संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था की सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति व लोकसभा अध्यक्ष से सत्र के दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही आधे घण्टे के लिए शामिल करने का आग्रह किया गया है, अब फैसला उनको लेना है। सरकार की इस पहल के बाद आज यह नोटिफिकेशन जारी किया गया। यह तय किया गया कि सदस्य लिखित रूप में सवाल पूछ सकते हैं।बता दें की कोरोना महामारी की समस्या के बीच आगामी 14 सितम्बर से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है। 




Tags:    

Similar News