14 देशों में पहुंचा ओमीक्रोन, भारत में क्या है स्थिति? केंद्र सरकार ने दी जानकारी

Update: 2021-11-30 11:58 GMT

नई दिल्ली।ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद भारत समेत विश्व के सभी देशों में चिंता बढ़ गई है। कई देशों ने खतरे को समझते हुए विदेशी यात्रा नीति में भी बदलाव किया है। वहीं भारत में भी केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर स्थिति पर नजरें बनाए हुए है। सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर ऐहतियात बरतने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। 

इसी बीच आज संसद के जारी शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर अहम जानकारी  दी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।उन्होंने संसद में देश के लोगों को आश्वस्त किया कि इस वेरिएंट से निपटने के लिए भी सभी पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सभी राज्यों को एहतियात बरतने और विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अबतक ओमीक्रोन 14 देशों में दस्तक दे चुका है लेकिन भारत में अभी इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News