SwadeshSwadesh

कोरोना को लेकर एक अच्छी और राहत भरी खबर, एक दिन में हुए 705 मरीज ठीक

Update: 2020-04-21 13:59 GMT

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में संक्रमण के 18,601 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 590 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, इस बीच एक अच्छी और राहत भरी खबर यह है कि अब लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। देश में अब तक 3,252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अकेले सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

पिछले कुछ दिनों से कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग में यह बहुत ही शुभ संकेत है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो 15 अप्रैल को 183 लोग ठीक हुए थे। अगले दिन यानी 16 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 260 हो गई। 17 अप्रैल को 243 लोग कोरोना से मुक्त हुए तो 18 अप्रैल को 239 लोग। इसी तरह 19 अप्रैल को 316 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। 20 अप्रैल को रेकॉर्ड 705 लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाई।

बात अगर राज्यों के हिसाब से करें तो कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे महाराष्ट्र में 572 लोग अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 431 है। केरल में 408 मरीजों में से 291 अब ठीक हो चुके हैं।

इसी तरह बिहार के कुल 113 मरीजों में से 42 अब तक ठीक हो चुके हैं। यूपी की बात करें तो यहां के 1184 मरीजों में से अब तक 140 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में यह आंकड़ा 457, राजस्थान में 205, तेलंगाना में 190, मध्य प्रदेश में 127, गुजरात में 131 और हरियाणा में 127 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

रिकवरी रेट के मामले में केरल देश में टॉप पर है। केरल में कुल 294 केस क्लोज हुए यानी जिसमें मरीज या तो ठीक हुआ या फिर उसकी मौत हुई। इनमें से 291 इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि 3 मरीज 

Tags:    

Similar News