SwadeshSwadesh

एम्स निदेशक डॉ गुलेरिया ने लगवाया टीके का पहला डोज, भ्रम दूर करने का प्रयास

Update: 2021-01-16 07:10 GMT

नईदिल्ली।  कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार के भ्रम और अफवाह की स्थिति को समाप्त करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आज कोरोना वायरस का टीका लगवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।  इसके बाद एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया ने वैक्सीन का पहला डोज लिया।  

एम्स निदेशक डॉ गुलेरिया नेने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाई। डॉ गुलेरिया द्वारा इस वैक्सीन को लगवाए जाने का उद्देश्य वैक्सीन को लेकर उड़ने वाली सभी अफवाहों एवं आशंकाओं को समाप्त करना है। उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लेकर इससे जुडी सभी आशंकाओं एवं अफवाहों शांत कर दिया है। 

 

Tags:    

Similar News