UPSC ने घोषित किया सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट , 1016 उम्मीदवार पास हुए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

Update: 2024-04-16 08:57 GMT

नईदिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं।  जिसमें  आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे हैं. इसके बाद तीसरी रैंक अनन्या रेड्डी और चौथी रैंक पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने हासिल की है. पांचवें स्थान पर रुहानी रही हैं।  

यूपीएससी ने मंगलवार दोपहर सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 115, ओबीसी वर्ग के 303, एससी वर्ग के 165, एसटी वर्ग के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है।  इस परीक्षा में कुल 1016 लोगों सफलता हासिल की है। इन कैंडिडेट्स को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) समेत विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में पदस्थ किया जाएगा।  

Tags:    

Similar News