3200 करोड़ के शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में कथित 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार की गईं।

Update: 2025-12-16 17:04 GMT

रायपुरः छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घोटाले में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई देखने को मिली है। इस घोटाले की मुख्य आरोपी सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एजेंसी ने समन जारी कर उनको पूछताछ के लिए बुलाया था।

पूछताछ के दौरान ही टीम को सौम्या चौरसिया से विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान कई अहम सबूत प्राप्त हुए। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार के दिन उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

पूर्व सीएम की रही हैं उप सचिव

आरोप है कि घोटाले के तहत विभिन्न राजस्व एवं लाइसेंस संबंधी प्रक्रियाओं में अनियमितता और लाखों करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। ईडी ने जांच के आधार पर गिरफ्तारी की सिफारिश की और अधिकारी ने अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की। रायपुर की विशेष कोर्ट में सुबह 11 बजे सौम्या चौरसिया को पेश किया जाएगा। सौम्या चौरसिया कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पॉवरफुल अधिकारी मानीं जाती थीं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही हैं।

आपको बता दें कि यह गिरफ्तारी शराब घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से आगामी दिनों में और भी बड़ी जानकारी सामने आने की संभावना है।

कौन हैं सौम्या चौरसिया

पूर्व सीएम की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 2008 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र में हुआ है। उनकी शादी सौरभ मोदी के साथ हुई है। सौम्या चौरसिया, पेंड्रा, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और पाटन में एसडीएम रह चुकी हैं। 2016 में वह रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त थीं। फिर साल 2018 में वह भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद सीएम ऑफिस में पदस्थ हुईं थी।

Tags:    

Similar News