छत्तीसगढ़ में कई जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप

सरगुजा, जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव कोर्ट को बम धमकी, पुलिस व बम स्क्वायड की सघन जांच जारी।

Update: 2026-01-28 13:17 GMT

रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक साथ कई जिला न्यायालयों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद प्रशासनिक महकमें हड़कंप मच गया। सरगुजा, जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिला कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से धमकी भेजी गई। राजनांदगांव के एक न्यायाधीश को भी इसी तरह का ई-मेल मिलने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित जिलों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें कोर्ट परिसरों में पहुंचीं। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर, हैंड-हेल्ड स्कैनर और अन्य आधुनिक उपकरणों से सघन जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पुलिस ने कोर्ट को खाली कराया

एहतियातन कुछ समय के लिए कोर्ट परिसरों में आम लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया। वकीलों, कर्मचारियों और न्यायालय में मौजूद लोगों को सुरक्षा निर्देशों के तहत बाहर निकाला गया। हालांकि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिला कोर्ट के जज को ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई। इसमें कहा गया कि आज यानी बुधवार के दिन कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल देखते ही उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी संबंधित थाने में दी। जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी और बम और डॉग स्क्वायड के साथ टीम कोर्ट परिसर में पहुंची।

पुलिस के अनुसार, धमकी ई-मेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ई-मेल किस सर्वर से भेजा गया, आईपी एड्रेस क्या है और इसके पीछे कोई संगठित साजिश है या सिर्फ अफवाह फैलाने की कोशिश—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही धमकी की सच्चाई और इसके पीछे के मकसद का खुलासा हो सकेगा।

Tags:    

Similar News