रायपुर में नशीली दवाओं का बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 17,808 टैबलेट जब्त
चार मेडिकल स्टोर संचालक और एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव गिरफ्तार, कूरियर से होती थी सप्लाई युवा और किशोर थे इनके ग्राहक
पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई करने वाले एक संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में लगभग एक करोड़ रुपए की 17808 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ चार मेडिकल स्टोर संचालकों और एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है किनशीली दवाओं का कारोबार अब मेडिकल स्टोर के जरिए भी संचालित किया जा रहा है। जांच में पता चला है कि बड़ी संख्या में युवा व किशोर इनके नियमित ग्राहक थे। एएसपी रायपुर पश्चिम दौलतराम पोर्ते ने बताया कि पुरानी बस्ती, टिकरापारा, खमतराई और धरसींवा थाना क्षेत्र में संचालित कुछ मेडिकल स्टोरों से अवैध रूप से नशीली टैबलेट बेची जा रही थी।
5 जनवरी को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर में बिना वैध दस्तावेज के प्रतिबंधित टैबलेट बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुरानी वस्ती थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने प्वाइंटर के जरिए टेस्ट पर्चेज कराया और पुष्टि होते ही मेडिकल स्टोर में रेड की।
जबलपुर से आती थीं दवाएं
रेड केदौरान दुकान संचालक कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज के पास से अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित टैबलेट बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह दवाएं एमआर आनंद शर्मा सप्लाई करता है। इसकेबाद पुलिस ने आनंद शर्मा के ठिकाने पर दबिश
दी, जहां से भारी मात्रा में नशीली टैबलेट जब्त की गई। आनंद शर्मा ने खुलासा किया किवह जबलपुर से कूरियर और बस ट्रांसपोर्ट के जरिए नशीली दवाएं रायपुर मंगवाता था और शहर के अलग-अलग मेडिकल स्टोरों में सप्लाई करता था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज, उम्र 31 साल, निवासी सेक्टर-03 टॉवर बिल्डिंग के पास प्रोफेसर कालोनी, थाना पुरानी बस्ती।
- आनंद शर्मा, उम्र 45 साल. निवासी गणपति नगर, न्यू चंगोराभाठा, थाना डीडी नगर।
- धीमन मजूमदार, उम्र 31 साल, निवासी सांई इयग्नोस्टिक हॉस्पिटल के पास कृष्णा नगर, थाना टिकरापारा।
- राहुल वर्मा, उम्र 26 साल, निवासी डीआरएम ऑफिस के पास जागृति नगर, थाना खमतराई।
- मोहम्मद अकबर, उम्र 29 साल, निवासी बाजार चौक, सांकरा, थाना धरसींवा।
इन मेडिकल स्टोर्स से नशे की सप्लाई
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने टिकरापारा स्थित काव्या मेडिकोज, खमतराई के प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और धरसींवा के भरोसा मेडिकल स्टोर में एकसाथ छापेमारी की। तीनों जगह बिना दस्तावेज केनशीली टैबलेट बेचते
हुए संचालकों को पकड़ा गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस मामले में एक टाटा सफारी वाहन और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
निरस्त हो सकता है लाइसेंस
पुलिस ने सभी संबंधित मेडिकल स्टोर सील कर दिए हैं और उनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, नशीली दवाओं की ढुलाई में शामिल कूरियर कंपनी और बस संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।