छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में नक्सली मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर, 5 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में नक्सलियों की सुरक्षा बल जवानों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। अब तक 14 नक्सली ढेर होने की खबर है।
रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो जिलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इस मुठभेड़ में तेलंगाना की ‘ग्रीन फाइटर’ टीम के 5 जवान भी शहीद हो गए। फिलहाल दोनों जिलों में दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है।
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं और पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
नक्सलियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। शनिवार तड़के नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई।
बीजापुर में 2 तो सुकमा में 12 ढेर
बीजापुर में जहां सुबह करीब 5 बजे से जारी मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि हुई है। इस कार्रवाई की पुष्टि बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने की है। वहीं, सुकमा में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि 5 जवान भी ढेर हुए हैं। तेलंगाना की यह ग्रीन फाइटर टीम नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती है।
सुरक्षा कारणों से सुरक्षा बलों की जानकारी छुपाई जा रही
सुरक्षा कारणों के चलते मुठभेड़ के सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।