बेंगलुरु एसबीआई भाषा विवाद: 'कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी' कहने वाली कर्मचारी से कन्नड़ में मंगवाई गई माफ़ी…
बेंगलुरु: कुछ दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सूर्य नगर शाखा की एक महिला कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ग्राहक से कन्नड़ में बातचीत करने से मना करती नजर आ रही हैं। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या तक ने इस पर प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद कर्मचारी का तबादला कर दिया गया और अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वही कर्मचारी कन्नड़ में माफी मांगती दिखाई दे रहीं हैं।
वीडियो में महिला अधिकारी कन्नड़ में कहती हैं कि उन्हें अपने व्यवहार पर खेद है और आगे से वह कन्नड़ में बातचीत करने की कोशिश करेंगी।
पूरा मामला?
घटना के दौरान एक ग्राहक ने महिला कर्मचारी से कन्नड़ में बात करने को कहा था, जिस पर उन्होंने कहा – "क्या कोई नियम है कि मैं कन्नड़ ही बोलूं?" बहस बढ़ते-बढ़ते यहां तक पहुंच गई कि कर्मचारी ने जवाब दिया – “यह कर्नाटक नहीं, इंडिया है” और कहा कि वह कभी कन्नड़ नहीं बोलेंगी।
कर्नाटक में एक व्यक्ति ने स्थानीय भाषा में बात न करने पर एसबीआई मैनेजर से की बहस... #KarnatakaGovt #viralvideo #SBI #SBImanager pic.twitter.com/BYaS4Tufzk
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) May 20, 2025
यह वीडियो वायरल होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। सरकार और विपक्ष दोनों की प्रतिक्रिया आई। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि "ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा", जबकि तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “कर्नाटक में काम कर रहे बैंक अधिकारियों को ग्राहकों से उनकी भाषा में बात करनी चाहिए।”
SBI ने बयान जारी कर कहा है कि वह ग्राहकों की भावनाओं का सम्मान करता है और किसी भी असंवेदनशील व्यवहार को स्वीकार नहीं करता।