लॉटरी किंग Santiago Martin ने खरीदे सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड, ये है प्रोफाइल
नईदिल्ली। निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सारा डाटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग को 12 मार्च को ये आंकड़े सौंपे थे। इन आंकड़ों के अनुसार, लेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट में 213 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा लॉटरी किंग सेंटियागो मार्टिन की हो रही है। उनकी फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे चुनावी बॉन्ड खरीदे है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सेंटियागो मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 1368 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। आइए जानते है सबसे बड़े दानदाता के रूप में उभरे सैंटियागो मार्टिन आखिर कौन है ?
आइए जानते हैं कि लॉटरी किंग सेंटियागो मार्टिन कौन हैं?
जानकारी के अनुसार, सेंटियागो मार्टिन कभी एक मजदूर हुआ करते थे। वह म्यांमार के यंगून में मजदूरी करता था। साल 1988 में वे भारत वापिस लौट आए। भारत लौटकर सैंटियागो ने तमिलनाडु में लॉटरी का व्यापार शुरू किया। इस कारोबार को दक्षिण के कर्नाटक-केरल से लेकर उत्तरी राज्यों तक फैलाया। बाद में सेंटियागो मार्टिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया में सरकारी लॉटरी स्कीम से जुड़ गया। इसके बाद अपने कारोबार को भूटान और नेपाल तक फैला लिया। सैंटियागो मार्टिन ने लॉटरी के अलावा कंस्ट्रक्शन, टेस्सटाइल्स, हॉस्पिटैलिटी और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर में भी विस्तार किया। इन सेक्टर्स से भी मार्टिन की मोती कमाई कर रहे है।
ईडी की कार्रवाई -
बता दें कि सैंटियागो मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कई विवादों से भी जुडी रही है। वर्तमान में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में जांच कर रही है। ईडी ने साल 2023 में कंपनी के कोयंबटूर स्थित हेड ऑफिस पर छापा मारा था।