जयपुर: नशे में धुत कांग्रेस नेता ने SUV से मचाया मौत का तांडव, 3 की मौत, 6 घायल..
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने शराब के नशे में तेज रफ्तार SUV से कहर बरपाया। करीब 7 किलोमीटर तक दौड़ती इस SUV ने 9 लोगों को कुचल डाला, जिसमें भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भयावह हादसा शहर की एमआई रोड से शुरू हुआ, जहां उस्मान खान की SUV ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी तंग गलियों में घुस गई और रफ्तार कम किए बिना राह चलते लोगों को रौंदती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूरा मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था जिसमें चीख-पुकार और भगदड़ मची हुई थी।
कार आखिरकार एक तंग गली में फंस गई, जहां स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के तुरंत बाद इलाके में भारी हंगामा मच गया। नाहरगढ़ थाने के बाहर मंगलवार सुबह से ही सैकड़ों लोग जमा हैं, जो मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इस घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जोकि घटना की सच्चाई बयां कर रहा है।
राजनीति से बिजनेस तक, आरोपी की पृष्ठभूमि
62 वर्षीय उस्मान खान जयपुर की राजनीति में पिछले दो दशकों से सक्रिय हैं। हाल ही में उन्हें 6वीं बार जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वे विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ‘एडेक्यूएट इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के CEO हैं, जो हॉस्पिटल बेड्स, चेयर और एंबुलेंस स्ट्रेचर का निर्माण करती है।
बताया जा रहा है कि खान वार्ड 135 से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। लेकिन अब इस भीषण हादसे के बाद जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया है।
घटनास्थल पर आक्रोश, पुलिस ने किया बल प्रयोग
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने उस्मान खान की कार में तोड़फोड़ कर दी और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को नजदीकी थानों से बल बुलाना पड़ा।
न्याय की मांग
स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो, और आरोपी को बिना किसी राजनीतिक दबाव के सजा दी जाए। यह मामला अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है, और सोशल मीडिया पर भी लोग उस्मान खान की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।