केंद्र सरकार ने 'तहरीक-ए-हुर्रियत' पर लगाया बैन, जम्मू -कश्मीर में इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश रचने का आरोप

Update: 2023-12-31 08:45 GMT

नईदिल्ली।  केंद्र सरकार ने तहरीक-ए-हुर्यित पर प्रतिबंध लगा दिया है। गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत यह कार्रवाई की गई है। सरकार ने कहा है कि अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थक यह संगठन भारत विरोधी प्रचार में संलिप्त है। 

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘तहरीक-ए-हुर्यित, जम्मू-कश्मीर (टीईएच) को यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी गठबंधन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति के तहत भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में संलिप्त है।

उल्लेखनीय है कि तहरीक-ए-हुर्रियत जम्मू-कश्मीर का एक अलगाववादी राजनीतिक दल है। इसकी स्थापना 07 अगस्त 2004 को सैयद अली शाह गिलानी ने अपनी पुरानी पार्टी जमात-ए-इस्लामी कश्मीर छोड़ने के बाद की थी।

Tags:    

Similar News