इटारसी स्टेशन पर बदला चार ट्रेनों का समय, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

रेलवे की नई समय-सारणी 1 जनवरी से लागू होगी। इटारसी स्टेशन पर प्रयागराज छिवकी, भोपाल, सहरसा और पटना से बैंगलुरू जाने वाली चार ट्रेनों के आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

Update: 2025-12-17 17:17 GMT

भोपालः रेलवे प्रशासन 01 जनवरी से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करने जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल स्थित इटारसी स्टेशन पर चार ट्रेनों प्रयागराज छिवकी-इटारसी, भोपाल-इटारसी, सहरसा- बैंगलुरू एवं पटना- बैंगलुरू के भी आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

इटारसी स्टेशन पर अब ट्रेन 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 11.30 बजे की बजाय अब 13.20 बजे, 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, 11.30 बजे की बजाय 13.50 बजे, 22351 सहरसा- बैंगलुरू एक्सप्रेस 12.35 बजे की बजाय 12.20 बजे और 22353 पटना- बैंगलुरू एक्सप्रेस 12.35 बजे की बजाय 12.20 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News