देवास में MD ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई, 11 लाख की नशे की खेप के साथ गिरफ्तार

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ₹11 लाख की MD ड्रग्स पकड़ी। आरोपी गिरफ्तार, एमपी-राजस्थान बॉर्डर से जुड़ा नेटवर्क जांच में।

Update: 2025-12-17 16:30 GMT

देवास में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपए की एमडी (MD) ड्रग्स जब्त की है. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया गया है।  मामला एमपी-राजस्थान बॉर्डर से जुड़े ड्रग नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

कन्नौद-सतवास पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

कार्रवाई कन्नौद और सतवास थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीम ने अंजाम दी पुलिस को कुछ समय से इलाके में ड्रग्स की सप्लाई को लेकर इनपुट मिल रहे थे। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने के बाद पूरी योजना के साथ नाकाबंदी की गई। कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और उप निरीक्षक राहुल रावत के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें बनाई गईं। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आए , पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा कर दोनों को रोका तो तलाशी में बड़ी खेप मिली।

55 ग्राम MD ड्रग्स बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने 55 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक मोटरसाइकिल , दो मोबाइल फोन बरामद किए । जब्त ड्रग्स की बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है।  कुल मिलाकर 11.70 लाख का सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायणसिंह, पिता बोमेरसिंह, निवासी आंगरी, सुवासरा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एमपी–राजस्थान बॉर्डर के गांवों में ड्रग्स सप्लाई करता था उसके पास ड्रग्स रखने या बेचने से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. 

Tags:    

Similar News