एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में बम की धमकी, वाराणसी में लैंडिंग
एअर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग। ATC को धमकी भरा ईमेल मिला।
वाराणसी ATC को धमकी भरा ईमेल, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सूत्रों के मुताबिक वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें विमान में बम होने की चेतावनी दी गई थी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX1023) को आपात स्थिति में सुरक्षित लैंड कराया गया। विमान में सवार सभी 176 यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। एयरपोर्ट पुलिस, CISF, बम निरोधक दस्ते और स्थानीय खुफिया इकाइयों ने विमान को घेरकर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि “विमान को आइसोलेटेड बे में ले जाकर जांच की जा रही है। यात्रियों के सामान की भी विस्तृत स्कैनिंग चल रही है।”
ईमेल से मची हलचल
ATC सूत्रों के अनुसार, ईमेल मुंबई से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वाराणसी ATC के आधिकारिक मेलबॉक्स पर आया। एयरलाइन प्रबंधन ने तत्काल पायलट को सूचना दी, जिसके बाद उड़ान को प्राथमिकता के साथ वाराणसी एयरस्पेस में उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि धमकी की गंभीरता को देखते हुए हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। एयरपोर्ट के रनवे पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और आपदा प्रबंधन टीम मौजूद रही। अधिकारियों का कहना है कि मेल को ट्रैक किया जा रहा है और साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।