पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची CBI, बीमा कंपनी से जुड़े घोटाले में की पूछताछ
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की एक फाइल को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश का दावा
नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े एक घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम आज दोपहर उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची। उनसे पूछने के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी सूची तैयार की है। एजेंसी एक साल पहले इस मामले केस दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर सीबीआई की टीम सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। टीम यहां लायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की एक फाइल को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी।इस मामले को लेकर सीबीआई इससे पहले भी मलिक से पूछताछ कर चुकी है।