SwadeshSwadesh

चुनाव आयोग के फैसले को भाजपा ने सराहा, राज्य इकाइयों जश्न ना मनाने के दिए निर्देश

Update: 2021-04-27 07:19 GMT

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को इसका पालन करने का निर्देश दिया है। नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करती है। मैंने भाजपा की सभी राज्य इकाइयों को इस निर्णय का पालन करने का निर्देश दिया है। हमारा हर कार्यकर्ता पूरी ऊर्ज़ा के साथ इस संकट की घड़ी में आम जन की सेवा में निरंतर लगा रहेगा।" 

उन्होंने कहा, "सभी राज्यों की भाजपा इकाइयां विधानसभा चुनावों और उप चुनावों के परिणामों के दिन चुनाव आयोग के आदेश और कोविड सम्बन्धी प्रोटोकालों का अक्षरशः पालन करेंगी। मेरा सभी कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है कि अभी अधिक से अधिक स्वास्थ्य सम्बंधी नियमों का पालन करे और जागरुकता बढ़ायें।" उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने चुनाव परिणामों के बाद विजय जुलूस पर रोक लगाई है। यह फैसला कोरोना के बढ़ते तेज प्रसार के कारण किया गया है।

Tags:    

Similar News