केंद्र- राज्यों में कई अधिकारी अहम पदों पर नियुक्त, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
इश्तियाक अहमद को नीति आयोग का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया
वेबडेस्क। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न विभागों में अधिकारियों को पदोन्नत एवं नियुक्त किया गया है। आइए हम आपको बता दें किस महत्वपूर्ण पद किसे नियुक्त किया गया है।
आशीष चौधरी NIA का IG के पद पर नियुक्त किया गया है
पंजाब कैडर के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष चौधरी को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के आईजी पद पर पदोन्नत किया है। इससे पहले वह डीआईजी, एनआईए के पद पर तैनात थे।
इश्तियाक अहमद को नीति आयोग का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शुक्रवार को नीति आयोग में वरिष्ठ सलाहकार के पद पर इश्तियाक अहमद (आईआरएस) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें औद्योगिक नीति और विदेशी निवेश के क्षेत्र में नॉलेज इनोवेशन हब के तहत पद पर नियुक्त किया गया है। अहमद एक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। जो वर्तमान में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, दिल्ली में पदस्थ है।
विष्णुकांत पीबी (आईए एंड एएस) को आर्थिक मामलों के विभाग में डीएस के रूप में नियुक्त
विष्णुकांत पीबी (IA&AS) को वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक आदेश के अनुसार, विष्णुकांत को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पद का प्रभार लेने की तारीख से चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी हो, तक नियुक्त किया गया है। पहले।। वह 2009 बैच के IA&AS अधिकारी हैं।
पंकज कुमार सिंह को वस्त्र मंत्रालय ने निदेशक बनाया गया
पंकज कुमार सिंह को वस्त्र मंत्रालय में निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह 2008 बैच के सीडब्ल्यूईएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल पांच साल की अवधि या सेवानिवृत्ति जो पहले हो तक रहेगा।
प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का निदेशक बनाया गया
प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 2005 बैच के आईडीएसई अधिकारी हैं।
गौरव कुमार को (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) (पी)-I रेलवे बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया
गौरव कुमार को पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) से रेलवे बोर्ड में स्थानांतरित किया गया है और निदेशक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, (पी)-I, रेलवे बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME) के अधिकारी हैं।
डॉक्टर एके सेठी पूतरे में क्लीनिकल पोस्ट पर तैनात हैं
डॉ अजय कुमार सेठी - जो वर्तमान में ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) में तैनात हैं - को रेलवे में ही 11 फरवरी, 2023 को 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर क्लिनिकल पोस्ट पर तैनात किया गया है। वह एक भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा (IRHS) अधिकारी हैं।
यूपी में तीन आईएएस अफसरों को मिली नई पोस्टिंग
यूपी में तीन आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है। चंद्र भूषण सिंह को परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ अतिरिक्त परिवहन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर के रूप में कार्यभार संभाला है और श्रीमती चैत्रा वी अब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ की एमडी हैं।'
अजय कुमार सिंह बनेंगे झारखंड के नए डीजीपी
झारखंड को जल्द ही नया डीजीपी कौन होगा, इसे लेकर स्थिति हो चुकी है। महकमे में चल रही खबरों के अनुसार अजय कुमार सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया जा सकता है। 12 जनवरी को उनकी नियुक्ति हो सकती है। वह 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं और उनके पास झारखंड पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार है।
राजेश्वरन होंगे अगले डीजीडीई -
जीएस राजेश्वरन का नाम लंबे समय से इस पद के लिए चल रहा है। सरकारी महकमे में चल रही चर्चाओं की माने तो सरकार यदि वरिष्ठता के आधार पर चलती है तो जी एस राजेश्वरन को डायरेक्टर जनरल ऑफ डिफेन्स एस्टेट्स के पद पर पदोन्नत किया जा सकता है। राजेश्वरन 1989 बैच के आईडीईएस अधिकारी हैं। यदि उनकी इस पद पर नियुक्ति होती है तो वह मई 2025 तक डीजीडीई रहेंगे। वर्तमान में वे पीआर डीजी, मध्य कमान, लखनऊ के पद पर तैनात हैं।
क्या गुजरात के मुख्य सचिव को दिल्ली में मिलेगी अहम जिम्मेदारी ?
गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से अटकलें चल रही है की उन्हें दिल्ली में कोई बड़ी जिमेदारी दी जा सकती है।बता दें की 1986 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले भी कई ब्यूरोक्रेट्स को सरकार में मंत्री बनाया जा चुका है। इसी कड़ी में अगला नाम पंकज कुमार का भी हो सकता है।
पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के फ्लैग ऑफिसर अगले माह हो रहे रिटायर -
पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह अगले महीने फरवरी में रिटायर हो रहे है। इस पद पर पहुंचने से से पहले, वाइस एडमिरल AB सिंह ने पूर्वी नौसेना कमान के FOC-in-C के रूप में कार्य किया। वह बहुत कम कमांडर-इन-चीफ में से एक हैं, जिन्हें भारतीय नौसेना के दोनों परिचालन कमांडों का नेतृत्व करने का अनूठा गौरव प्राप्त है।
SC कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल को दिल्ली HC का जज नियुक्त करने की सिफारिश दोहराई
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अपनी समलैंगिक पहचान खुले तौर पर स्वीकार करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल (Saurabh Kirpal) को दिल्ली हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की 11 नवंबर, 2021 की अपनी सिफारिश को दोहराया है। कृपाल ने स्वीकार किया है कि वह समलैंगिक हैं। इस वजह से केंद्र ने उन्हें जज बनाने पर आपत्ति जताई थी। साथ ही, उनके पार्टनर के विदेशी (स्विस) होने को भी केंद्र ने अपनी आपत्ति का आधार बताया था सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र की इन आपत्तियों से असहमति व्यक्त की है।
सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम ने सुंदरसन को बॉम्बे HC के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश दोहराई
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 फरवरी, 2022 को वकील सोमशेखर सुंदरेसन को बॉम्बे हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी सिफारिश को दोहराया है। जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि सोशल मीडिया पर उम्मीदवार के लिए जिम्मेदार विचार, यह अनुमान लगाने के लिए कोई आधार प्रस्तुत नहीं करते हैं कि वह पक्षपाती है, और सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों के लिए भी आलोचनात्मक होना मजबूत वैचारिक झुकाव का सुझाव नहीं देता है।
मद्रास एचसी में न्यायाधीशों के लिए तीन न्यायिक अधिकारियों की सिफारिश की गई
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में तीन न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वे हैं: पेरियासामी वदमलाई, श्रीमती रामचंद्रन कलामथी और श्रीमती के गोविंदराजन तिलकवाड़ी।