भोपाल में इंडिगों की 18 उड़ानें एक साथ निरस्त
भोपाल में पहली बार हुआ ऐसा, 2000 से अधिक यात्री हुए प्रभावित
भोपाल। इंडिगो के एक फैसले से छुट्टियों का सीजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भोपाल से कई परिवार न्यू ईयर ट्रिप प्लान कर चुके थे और इंडिगो व एयर इंडिया की फ्लाइट्स में बुकिंग की तलाश में थे। ऐसे में इंडिगों की सभी उड़ानें रद्द होने से भोपाल समेत देशभर में यात्री परेशान हो गए। शुक्रवार को भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में 36 में से 18 उड़ानें रद्द कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार भोपाल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुई। इससे लगभग 2000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इनमें से कुछ यात्रियों को दूसरी उड़ानों में भेजा गया। बाकी के लिए रिफंड और रूकने की व्यवस्था की गई। इंडिगो की ट्रिप्स रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। यात्रियों का कहना है कि ठोस कारण की जानकारी दिए बिना उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जिससे वे मुश्किल में पड़ गए।
राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया इंडिगो की भोपाल से कुल 36 शेड्यूल फ्लाइट्स थीं। इनमें से 18 उड़ानें शुक्रवार को कंपनी ने रद्द कर दी। इससे री-शेड्यूल कराने वाले यात्रियों को दूसरी उड़ानों में एडजस्ट किया गया। बाकी यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है। बाहरी शहरों के यात्रियों को होटल में ठहराया गया है। इनको अन्य फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।