Aadhar Mitra: आपके एक क्लिक पर सवालों के जवाब देगा UIDAI का एआई चैटबॉट, जानिए कैसे करता हैं काम
हाल ही में UIDAI ने एआई चैटबॉट लॉन्च किया है जो आपकी कई सवालों के जवाब आसानी से देता है।
Aadhaar Mitra: देश में बैंक से लेकर हर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड के बिना कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए हाल ही में UIDAI ने एआई चैटबॉट लॉन्च किया है जो आपकी कई सवालों के जवाब आसानी से देता है। चलिए जानते हैं इस खास चैटबॉट के बारे में।
क्या है Aadhaar Mitra
आपको बताते चलें कि, आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI के पास आप लोगों की सुविधा के लिए एआई चैटबॉट Aadhaar Mitra लॉन्च किया गया है। UIDAI के इस एडवांस चैटबॉट को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग की मदद से तैयार किया गया है. UIDAI के इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर आप आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा चैटबॉट की मदद से आधार से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जानकारी मुहैया करने के लिए बनाया
आपको बताते चलें कि, UIDAI का AI chatboat का चैटबॉट का काम आधार से जुड़े किसी कामकाज के अपडेशन के लिए नहीं हैं बल्कि इसे जानकारी मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है। बताते चलें कि, यह AI का टूल आपको कुछ सवालों के सुझाव भी मिलेंगे, जैसे कि आप पूछ सकते हैं मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट, डेट ऑफ बर्थ चेंज/अपडेट, एड्रेस चेंज/अपडेट और नाम चेंज/अपडेट. आप जिस भी सवाल पर क्लिक करेंगे, चैटबॉट उस सवाल का जवाब आपको देगा।