अमेठी के चौमुखी विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले राजेश मसाला

अमेठी के विकास को लेकर समाजसेवी राजेश मसाला ने CM योगी से मुलाकात की। नगर पंचायत में EO तैनाती के निर्देश दिए गए।

Update: 2026-01-30 15:30 GMT

अमेठी। दानवीर भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी राजेश मसाला अमेठी के चौमुखी विकास को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और अमेठी नगर पंचायत से जुड़े कई अहम मुद्दे उनके सामने रखे। मुलाकात के दौरान राजेश मसाला ने मुख्यमंत्री को अपनी डॉक्टर बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया और 10 फरवरी का आमंत्रण पत्र सौंपा। राजेश मसाला ने बताया कि मुख्यमंत्री से यह मुलाकात हमेशा की तरह आत्मीय और सकारात्मक रही।

नगर पंचायत अमेठी के विकास पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान नगर पंचायत अमेठी में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। राजेश मसाला ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीते करीब आठ महीनों से नगर पंचायत अमेठी में अधिशासी अधिकारी (EO) का पद रिक्त है. जिससे कई जरूरी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं इसके साथ ही नगर पंचायत के प्रस्तावित सीमा विस्तार का विषय भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार न होने से बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में दिक्कतें आ रही हैं। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर ही सचिव, नगर विकास विभाग को निर्देशित किया कि नगर पंचायत अमेठी में जल्द से जल्द अधिशासी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि विकास कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो सकें मुख्यमंत्री ने अमेठी के समग्र विकास की जानकारी भी ली और भरोसा दिलाया कि जिले के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

सामाजिक कार्यों की सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजेश मसाला द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं और इन्हें निरंतर जारी रहना चाहिए मुख्यमंत्री ने 101 निर्धन बेटियों के विवाह में 1 लाख 51 हजार रुपये के आर्थिक सहयोग की पहल को भी सराहा और इसे समाज के लिए एक मिसाल बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार समाजहित और क्षेत्रीय विकास से जुड़े हर सकारात्मक प्रयास में साथ खड़ी है।

Tags:    

Similar News